Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। फतेहाबाद जलघर को ठेके पर देने के विरोध में हरियाणा गर्वमेंट मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी मंच से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को एक्सईएन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। शाखा प्रधान और राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर की अध्यक्ष्ता में आयोजित धरने का संचालन सचिव राणा पंवार ने किया। इस दौरान मौके पर पहुंचकर विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश कुमार और असिस्टेंट सोमबीर ने धरनास्थल पर पहुंच यूनियन नेताओं से बातचीत करते हुए अधिकारियों की तरफ से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि एक्सईएन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आज अवकाश पर हैं। यूनियन प्रतिनिधिमंडल की एसडीओ से बैठक करवा देते हैं। इस पर यूनियन के नेताओं द्वारा सहमति जताने पर एसडीओ के साथ नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रधान धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा टेंडर रद्द करने का आश्वासन दिया गया है तथा अन्य मांगों को पूरा करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अपनी बात से पीछे हटते हैं तो मंच को फिर से धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पडेगा जिसके लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेवार होंगे। इससे पूर्व धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने चहेते ठेकेदारों को खुश करने और अपनी जेबों को भरने को लेकर अधिकारी ठेकाप्रथा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा