Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 15 अक्टूबर (हि.स.)।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बुधवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि
घाटशिला उपचुनाव में शामिल प्रत्येक मतदान और सुरक्षा कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना विलंब के कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, चाहे वह सरकारी हो या निजी अस्पताल।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन, दवाइयां एवं चिकित्सक दल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को निर्वाचन अवधि में 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवा के लिए अलर्ट मोड पर रखा जाए। सभी अस्पताल जिला नियंत्रण कक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग से सीधा समन्वय बनाए रखें। कैशलेस उपचार के उपरांत संबंधित बिल- विपत्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए, जिसपर विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर भुगतान किया जाएगा।
इस सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल और सीएचसी प्रभारी एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक