पर्सन ऑफ द मंथ चुने गए पुलिसकर्मी सम्मानित
पर्सन ऑफ़ द मंथ के रूप में चयनित सफाई कर्मचारी


हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के नेतृत्व में आयोजित सैनिक सम्मेलन में ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस दिखाने वाले 34 पुलिस कर्मियों को पर्सन ऑफ द मंथ चुने जाने पर सम्मानित किया गया।

जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में बुधवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी। सैनिक सम्मेलन में फील्ड में विभिन्न अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने एवं कठोर परिश्रम के साथ अपनी डयूटी निभाते हुए समाज के बीच पुलिस की छवि उज्जवल करने के लिए बतौर पर्सन ऑफ द मंथ चयनित किये गए 34 पुलिस कर्मियों को डोबाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जनपद की विभिन्न कोतवाली व थानों से चुने गए पर्सन ऑफ द मंथन पुलिस कर्मियों में कांस्टेबल परविंदर, उपनिरीक्षक गगन मैठानी, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल सतेंद्र रावत, प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल नितुल यादव, अमित राणा, अजय, संजय चौहान, अभिषेक रावत, फुल्लो राय, सचिन, रंजीत नौटियाल, मुकेश चौहान, अरविंद सिंह, गजपाल राम, प्रीति तोम, मनोज कुमार, ममता रानी, किशोर कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला