पानीपत में दाे लाख 31 हजार विद्यार्थियों ने दी सड़क सुरक्षा परीक्षा
पानीपत में सड़क सुरक्षा नियमों की परीक्षा देते विद्यार्थी।


पानीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत जिला यातायात पुलिस ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले में स्कूल, कॉलेज स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता परीक्षा कराई गई,जिसमें जिले के दो लाख 31 हजार 943 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। जिले के 960 स्कूल व 23 कॉलेज व औद्योधिक प्रशिक्षण संस्थानों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया। परीक्षा चार लेवल पर करवाई गई। प्रथम लेवल में कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे लेवल में कक्षा नौवी से बाहरवीं और चौथे लेवल में कॉलेज व औद्योधिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में यातायात से संबंधित लेवल एक में 20, दूसरे में 25 व तीसरे व चौथे लेवल में 30 प्रशन शामिल किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष स्कूल/कॉलेज स्तर पर आयोजित करवाई जाने वाली ट्रेफिक क्वीज कंपीटिशन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ट्रेफिक नियमों के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना व इनके प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश, प्रदेश मे प्रतिदिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए युवा वर्ग ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक होगा तो इन हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज स्तर पर आयोजित की गई उक्त परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी खंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार खंड स्तर के बाद जिला स्तर, रेंज स्तर और प्रदेश स्तर पर परीक्षा में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा