Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत के मनाना गांव में मंगलवार की रात को खो-खो खेल मैदान और खेतों से ट्यूबवेल की मोटरें व तार चोरी हो गई। घटना से खिलाड़ियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने खेल मैदान से साइन बोर्ड और लोहे के बेंच भी चुरा लिए हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पुलिस की नियमित गश्त करने की मांग की है। खो-खो कोच रविंद्र ने बताया कि सुबह जब बच्चे मैदान में खेलने पहुंचे, तो ट्यूबवेल की पाइप,मोटर व तार गायब थे।
इसकी सूचना तुरंत सरपंच पति प्रवीण को दी गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सरपंच पति प्रवीण के अनुसार, खेल मैदान से लगभग 12 से 15 साइन बोर्ड और करीब छह लोहे की बेंच भी चोरी हुए हैं। किसान अजीत के खेत से भी तार चोरी होने की सूचना है। ट्यूबवेल सिंचाई का प्रमुख साधन होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और फसल की सिंचाई में बाधा आ रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल की मोटर और तारों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इसके पीछे गश्त की कमी, सुनसान इलाके, मोटर और तांबे के तारों की बढ़ती कीमतें तथा स्थानीय गिरोहों की सक्रियता जैसे कारण बताए जा रहे हैं। इन चोरियों को रोकने के लिए कई उपाय सुझाए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, स्थानीय ग्रामीण निगरानी समितियां बनाना और पुलिस गश्त बढ़ाना शामिल है। थाना समालखा पुलिस ने बुधवार को सरपंच पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों को तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा