प्रधानमंत्री मोदी ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक प्रखर राजनेता और भारत के प्रिय मित्र थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमारा सहयोग वर्षों तक कायम रहा।

मोदी ने कहा कि रैला ओडिंगा का भारत की संस्कृति, मूल्यों और प्राचीन ज्ञान के प्रति विशेष लगाव था और यह भारत-केन्या संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों में परिलक्षित होता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री, रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक प्रखर राजनेता और भारत के प्रिय मित्र थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से ही मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमारा जुड़ाव वर्षों तक कायम रहा। भारत की संस्कृति, मूल्यों और प्राचीन ज्ञान के प्रति उनका विशेष लगाव था। यह भारत-केन्या संबंधों को मज़बूत करने के उनके प्रयासों में परिलक्षित होता था। वे विशेष रूप से भारत की आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रशंसक थे, उन्होंने अपनी बेटी के स्वास्थ्य में इनके सकारात्मक प्रभाव को देखा था। मैं इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और केन्या के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

उल्लेखनीय है कि केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का बुधवार को केरल के कूथाट्टुकुलम स्थित एक आयुर्वेदिक अस्पताल में सुबह की सैर के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 10 अक्टूबर से उनकी आंखों का इलाज चल रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार