Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में बुधवार को ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. संजूबाला ने बताया कि विश्व खाद्य दिवस कीे थीम हैंड इन हैंड फॉर बेटर फूड्स एंड ए बेटर फ्यूचर पर यह व्याख्यान आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सक्रिय पैकेजिंग पर अनुसंधान प्रवृत्ति: भोजन के संरक्षण के लिए एक सतत समाधान विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में तुर्की के टार्सस विश्वविद्यालय से प्रोफेसर गुल्डेन गॉक्सेन ने मुख्य वक्ता के रूप में खाद्य तकनीकी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में पैकेजिंग विषय की अपार सम्भावनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
प्रोफेसर गुल्डेन गॉक्सेन ने विद्यार्थियों को एक्टिव पैकेजिंग तकनीकी के प्रयोग से खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण संभावित सुधारों के बारे में विस्तार से परिचित करवाया। खाद्य तकनीकी में एक्टिव पैकेजिंग के प्रयोग से पोषक तत्वों को संरक्षण करके बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते है। नैनो तकनीकी का प्रयोग करके खाद्य पदार्थो की पैकेजिंग गुणवता में भी वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक्टिव पैकेजिंग भोजन के भंडारण मानकों के अनुसार स्वयं को ढाल कर भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक हैं। इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत, पर्यावरण एवं ऊर्जा विज्ञान विभाग और बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद काशिफ किदवई, जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित, डॉ. ज्योति, डॉ पवन रोज, डॉ. आलोक, डॉ. विकास, डॉ बृजलाल और लाइफ साइंस के अन्य सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र, शोधार्थी और संकाय सदस्य ऑनलाइन व्याख्यान में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma