Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतम बुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में मास्टर प्लान रोड एमपी-1 मार्ग पर बनने वाले एलिवेटेड रोड की योजना अटक गई है, क्योंकि नोएडा विकास प्राधिकरण ने आईआईटी रुड़की को कंसलटेंट फीस नहीं दी है। आईआइटी को सलाहकार और डिजाइन बनाने समेत अन्य काम करने हैं।
एमपी-1 मार्ग डीएनडी को जोड़ता है। इस मार्ग पर सुबह-शाम जाम की समस्या रहती है। इसको देखते हुए यहां एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए एक निजी एजेंसी से सर्वे कराते हुए फिजिबिलिटी चेक कराई गई। एजेंसी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में एलिवेटेड रोड बनने में कोई अड़चन नहीं बताई। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-19 रजनीगंधा अंडरपास के पास से सेक्टर-57 चौराहे को पार करते हुए सेक्टर-61 की ओर बनाया जाना है।
इस एलिवेटेड रोड पर रजनीगंधा अंडरपास की ओर से जाते समय सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम चौराहे पर सेक्टर-11 झुंडपुरा की ओर जाने के लिए लूप दिया जाना है। इसी तरह सेक्टर-57 की ओर से आते समय सेक्टर-12 चौड़ा मोड़ पर सेक्टर-49 की ओर जाने को लूप दिया जाना है।
नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी रुड़की को बतौर सलाहकार रखने का निर्णय लिया। सलाहकार के साथ-साथ एलिवेटेड रोड का डिजाइन और टेंडर कागजात की जांच करने का भी जिम्मा दिया जाना था। इसके लिए आईआईटी को पत्र लिखा गया। एक बार आईआईटी की टीम ने आकर मुआयना भी किया। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए करीब छह महीने पहले आईआईटी ने अपनी फीस दो करोड़ 90 लाख रुपये बताई, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये शुरुआत में मांगे। नोएडा प्राधिकरण ने यह फीस नहीं दी। इस वजह से एलिवेटेड रोड बनाने की योजना अटक गई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। इसका सेक्टर-12 चौड़ा मोड़ पर बोर्ड भी लगा है। इसके बावजूद बाद में आईं सरकार ने इस परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया।
एमपी-1 मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना करीब 15 साल पुरानी है। लेकिन किसी ने इस परियोजना के काम की शुरुआत नहीं की। ऐसे में यह योजना अभी तक कागजों में घूम रही है। इस एलिवेटेड रोड को पहले डीएनडी के टोल प्लाजा के पास से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सेक्टर-16 रजनीगंधा चौराहे पर नीचे अंडरपास और ऊपर मेट्रो होने से मामला अटक गया। इसके बाद अंडरपास पार कर इसको बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बावजूद योजना आगे नहीं बढ़ी।
नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि आईआईटी को फीस का भुगतान करने से संबंधित फाइल प्रक्रिया में है। जल्द ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी