दार्जिलिंग के नौ ब्लॉक और चार महकमा सबसे ज़्यादा प्रभावित : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


दार्जिलिंग, 15 अक्टूबर (हि. स.)। दार्जिलिंग के नौ ब्लॉक और चार महकमा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। एक हजार 300 से ज़्यादा लोगों को आपदा से बचाया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ पहाड़ी इलाक़ों में स्थिति की समीक्षा बैठक में यह बात कही।

मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल में है। उन्होंने उत्तर बंगाल में राज्य सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया। इस दौरान उनके मुंह से अभाव का स्वर सुनाई दिया। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से एक रुपया भी नहीं मिला है, फिर भी राज्य सरकार ने बहुत कुछ किया है। बैठक में पहाड़ी इलाक़ों को हुए कुल नुकसान, पुनर्निर्माण और राहत एवं बचाव कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग के नौ ब्लॉक और चार महकमा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए है। अब तक एक हजार 300 से ज़्यादा लोगों को आपदा से बचाया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक टीम, बीडीओ, डीएम, एसपी, पुलिस, एनडीआरएफ और बचाव कार्य में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने यह भी कहा कि दुधिया का अस्थायी पुल सात दिनों में बन जाएगा। वहां एक स्थायी पुल का काम भी चल रहा है, जो डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। एक छोटा पैदल पुल पहले ही बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मिरिक बाजार, सुखिया पोखरी में राहत शिविर चल रहे है। उन्होंने कहा कि हमारापाड़ा, हमारा समाधान शिविर के काम का भी विस्तार किया गया है। ममता के अनुसार, इस आपदा में जिन लोगों के दस्तावेज़ खो गए है, उन्हें राहत शिविर से आवेदन करने पर वहीं बना दिया राहत जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार