Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। रियासी वासियों के लिए खुशखबरी है। रियासी से जम्मू तक का सफर अब और भी आरामदायक और आसान हो गया है। आज रियासी में नया टैंपो स्टैंड शुरू किया गया है जिससे अब यात्रियों को थापा चौक से सीधे जम्मू जाने के लिए टैंपो मिल सकेगा।
ड्राइवरों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी टैंपो नई और फुली एयर कंडीशन हैं। यदि सवारियों से 150 किराया लिया जाता है तो उन्हें AC की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा हर वाहन में पंचआउट सीटें होंगी ताकि यात्रियों को पूरे सफर में आराम महसूस हो।
ड्राइवरों ने यह भी बताया कि अब यात्रियों को किसी भी टैंपो में टूल पर बैठने की जरूरत नहीं होगी जिससे यात्रा और भी सुरक्षित और सुगम हो जाएगी। उनका कहना है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि हर सवारी की यात्रा आरामदायक और मंगलमय हो।
यह नई पहल रियासी से जम्मू आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज़ाना इस मार्ग पर सफर करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता