नारनौल पुलिस चौकी में युवक ने फंदा लगा कर दी जान
नारनौल पुलिस चौकी में युवक ने फंदा लगा कर दी जान


नारनौल, 15 अक्टूबर (हि.स.)।नारनौल में एक व्यक्ति ने महावीर चौकी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोथल कला निवासी 40 वर्षीय बलवान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति को मंगलवार रात को संदिग्ध लगने पर पकड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार कोथल कलां निवासी बलवान सिंह दो-तीन दिन से घर से लापता था। मंगलवार शाम को भी परिवार के सदस्य उसे नारनौल में होने की सूचना पर लेने पहुंचे थे, लेकिन बलवान सिंह उनके साथ नहीं गया। इसके बाद मंगलवार रात पुलिस को संदिग्ध लगने पर महावीर चौकी में लेकर आ गए। इस दौरान बलवान सिंह ने बाथरूम के अंदर फांसी का फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा नशा करता था, वह दो-तीन दिन से लापता था। बुधवार को पुलिस द्वारा उनको सूचना मिली कि उसके बेटे बलवान ने महावीर चौकी के अंदर फंदा लगा लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला