Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई टिहरी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिवसीय मॉडल प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला का समापन हुआ।
एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून ने डायट टिहरी को हाई स्कूल स्तर पर विज्ञान तथा इंटर स्तर पर भौतिक विज्ञान का उत्कृष्टता केंद्र बनाया है। इसके अंतर्गत संस्थान इन दो विषयों में पूरे राज्य स्तर के लिए कार्य सहायक सामग्री का विकास कर रहा है। तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने किया गया। प्राचार्य ने सभी प्रतियोगियों से उच्च गुणवत्ता युक्त मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश दिए।
इन मॉडल प्रश्न पत्र को तैयार कर मुद्रित करने के पश्चात जनपद टिहरी के समस्त हाई स्कूल तथा इंटर कॉलेज को उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखंड के अन्य जनपदों को सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे छात्रों को परिषदीय परीक्षाओं में तैयारी कर अच्छा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। कार्यशाला में प्रत्येक विकासखंड से दो भौतिक विज्ञान तथा दो सहायक अध्यापक विज्ञान के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ वीर सिंह रावत, डॉ मनवीर सिंह नेगी के साथ ही देवेंद्र सिंह भंडारी, विनोद पेटवाल, प्रमोद बिजलवान, नीलम बागड़ी, विपुल घिल्डियाल, सतीश थपलियाल, गिरीश चंद्र गौड़, प्रीति थपलियाल,अतुल कौशिक, रंजीत सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद, मंजू राणा, बलवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल