Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि. स.)। कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर–शहीद खुदीराम) पर बुधवार दोपहर फिर से सेवा ठप हो गई। गिरीश पार्क और महात्मा गांधी रोड स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी के कारण दोपहर लगभग 12:30 बजे से दमदम और शहीद खुदीराम के बीच मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
मेट्रो रेल सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर 12:30 बजे के बाद गिरीश पार्क और महात्मा गांधी रोड के बीच ट्रैक में समस्या का पता चला। समस्या का पता चलते ही अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेट्रो सेवा रोक दी गई। कई ट्रेनें स्टेशनों के बीच खड़ी रह गईं और बाद में कोच खाली करने की घोषणा की गई।
मेट्रो प्रशासन ने प्रारंभिक तौर पर बताया कि अस्थायी रूप से शहीद खुदीराम से मैदान और दमदम से दक्षिणेश्वर तक सीमित सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे के बाद दमदम स्टेशन पर घोषणा की गई कि अब मेट्रो सेवा केवल दक्षिणेश्वर से दमदम तक चलेगी, जबकि दमदम से शहीद खुदीराम तक सेवा पूरी तरह बंद रहेगी।
सेवा अचानक बाधित होने के कारण कई यात्रियों ने मेट्रो छोड़कर बस, ऑटो या टैक्सी से सफर करने की कोशिश की, लेकिन सेंट्रल एवेन्यू पर जाम की स्थिति ने मुश्किलें और बढ़ा दीं। बसों में अत्यधिक भीड़ देखी गई।
दमदम से चांदनी चौक जाने वाले एक यात्री सोमनाथ राय ने बताया कि गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी भीड़ थी। दो बसें निकलने के बाद किसी तरह तीसरी बस में जगह मिल पाई।
मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस. एस. कन्नन ने बताया कि महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर तकनीकी समस्या आई है। इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर काम कर रही है। जल्द ही सेवा सामान्य कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि समस्या किस कारण से उत्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार और रविवार को भी ब्लू लाइन पर सेवा बाधित हुई थी। दमदम में सिग्नल फेल होने से लगभग तीन घंटे तक दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क के बीच मेट्रो सेवा बंद रही थी। रविवार शाम को भी टॉलीगंज स्थित महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के पास एक ट्रेन खराब हो गई थी, जिससे सेवा एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर तकनीकी खराबी ने यात्रियों को परेशान कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय