जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता मुंतज़िर मोहिउद्दीन को पार्टी की मूल सदस्यता से किया निष्कासित
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता मुंतज़िर मोहिउद्दीन को पार्टी की मूल सदस्यता से किया निष्कासित


श्रीनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने बुधवार को अपने मुख्य प्रवक्ता मुंतज़िर मोहिउद्दीन को पार्टी के हितों के विपरीत अप्रासंगिक और अनुचित प्रेस बयान जारी करने के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

यह निर्णय श्रीनगर के चर्च लेन स्थित पार्टी मुख्यालय में मोहम्मद दिलावर मीर की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की समिति की बैठक के दौरान लिया गया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएसी ने मोहिउद्दीन द्वारा हाल ही में दिए गए बयानों को गंभीरता से लिया और कहा कि उनकी टिप्पणियाँ पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं थीं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचने की संभावना थी।

बयान में कहा गया है कि गहन विचार-विमर्श के बाद समिति ने सर्वसम्मति से मुंतज़िर मोहिउद्दीन को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी की मूल सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का निर्णय लिया।

पीएसी ने दोहराया कि अपनी पार्टी अपने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के बीच अनुशासन, एकता और सामूहिक ज़िम्मेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व मोहिउद्दीन द्वारा जारी बयानों को आंतरिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन और पार्टी के संगठनात्मक मूल्यों के विरुद्ध एक कृत्य मानता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता