Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से पत्नी को बदनाम करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपित पति पारसिकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने बताया कि एक महिला द्वारा इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके पति एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर उसके विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपित कपिल देव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मताना जोकि अब अल्फा सिटी, फतेहाबाद में रहता है, को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा