गांदरबल पुलिस ने सरदार पटेल की जयंती पर सेमिनार आयोजित किया
गांदरबल पुलिस ने सरदार पटेल की जयंती पर सेमिनार आयोजित किया


जम्मू,, 15 अक्टूबर (हि.स.)। गांदरबल जिले की पुलिस ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक सेमिनार आयोजित किया जिसमें देश के युवाओं और सरकारी कर्मचारियों को उनके योगदान और आदर्शों से प्रेरित करने का प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कंगन में आयोजित किया गया और इसका विषय था बलिदान और साहस की गाथा।

सेमिनार में पुलिसकर्मी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, विद्यार्थी और विद्वान शामिल हुए। वक्ताओं ने सरदार पटेल की स्वतंत्रता के बाद भारत के एकीकरण में निर्णायक भूमिका और मजबूत प्रशासनिक ढांचा तैयार करने में उनके योगदान को उजागर किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा िक सरदार पटेल को याद करना केवल इतिहास को याद करने की बात नहीं है बल्कि उनके द्वारा प्रतिपादित एकता, अनुशासन और कुशल प्रशासन के मूल्यों को समझना है। कार्यक्रम में सरदार पटेल की दीर्घकालीन आर्थिक दृष्टि, ग्रामीण विकास और प्रशासनिक दक्षता पर भी चर्चा की गई।

सेमिनार का समापन प्रतिभागियों द्वारा यह संकल्प लेकर हुआ कि वे भारत के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए एक अधिक एकीकृत और प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में कार्य करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता