दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामला : पीड़िता के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
दुष्कर्म की सांकेतिक तस्वीर


कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि. स.)। दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केवल केंद्रीय एजेंसी की जांच से ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकेगी।

मीडिया से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं बार-बार दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहा हूं। पुलिस जांच में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन कई संदेह भी बने हुए हैं। अगर सीबीआई जांच होती है, तो यह अधिक पारदर्शी होगी और दोषियों को जल्द सजा मिल सकेगी।

यह मांग उस समय आई है जब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपनी तथ्य खोज रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। आयोग ने कहा है कि पुलिस ने 12 अक्टूबर तक भी घटनास्थल को सील नहीं किया था, जिससे सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना बढ़ गई।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि घटनास्थल पर सही तरीके से फॉरेंसिक जांच नहीं की गई, जो स्थानीय जांच अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

इस बीच, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पीड़िता के पिता की हरसंभव सहायता की जा रही है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

पुलिस ने अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पीड़िता का पुरुष मित्र वासिफ़ अली भी शामिल है। अली को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस उसकी हिरासत की मांग की गई है। पूछताछ के दौरान उसके बयानों में विरोधाभास मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को ओडिशा की दूसरी वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निकट जंगल क्षेत्र में पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जो इस समय पुलिस हिरासत में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर