शोपियां के सरकारी स्कूल में जगह की कमी से कक्षाएं खुले में हो रही
शोपियां के सरकारी स्कूल में जगह की कमी से कक्षाएं खुले में हो रही


जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल, शेख मोहल्ला सैदापोरा गंभीर जगह की कमी का सामना कर रहा है। स्कूल की एक मंजिला जर्जर इमारत अब बढ़ते छात्र संख्या को समायोजित करने में असमर्थ है जिसके कारण शिक्षक मजबूर होकर कक्षाओं को खुले आसमान के नीचे आयोजित कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्कूल कई वर्षों से इसी जर्जर हालत में कार्यरत है और अधिकारियों से बार-बार की गई अपीलों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के मौसम में अधिकांश छात्र घरों में ही रहते हैं क्योंकि कक्षाओं से पानी रिसता है और बाहर कोई आश्रय नहीं है।

छात्रों और शिक्षकों के पास विकल्प केवल यही बचता है कि कक्षाएं स्कूल की छत या आंगन में आयोजित की जाए। बारिश या बर्फबारी में पढ़ाई करना असंभव हो जाता है। भवन छोटा और असुरक्षित होने के कारण नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता