Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के कांग्रेस भवन में बुधवार को महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. कलाम के व्यक्तित्व उनके जीवन उनकी शिक्षा और संदेश पर चर्चा की गई ।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. कलाम बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। भारत की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डॉ. कलाम को जाता है। वे एक महान वैज्ञानिक थे। चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत था कि वे सभी धर्म, जाति और संप्रदायों के व्यक्तियों को एक नजर से देखते थे। वे एक ऐसे भारतीय थे, जो सभी के लिए आदर्श बन चुके हैं।
जयंती समारोह में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला सचिव जगदीश सुंडी, प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, अशोक सुंडी, वरीय कांग्रेसी संतोष सिन्हा, मो. असलम, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, कार्यालय सचिव सुशील दास सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक