रायपुर : जमाकर्ताओं को मिलेगी अनक्लेम्ड राशि की सुविधा
रायपुर : जमाकर्ताओं को मिलेगी अनक्लेम्ड राशि की सुविधा


– जिला स्तरीय जागरूकता शिविर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक

रायपुर, 15 अक्टूबर (हि. स.)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” जन-जागरण अभियान के तहत रायपुर जिले में एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष विषय पर जिलास्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार ये शिविर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सभी बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, SEBI एवं IEPF की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

इस श्रृंखला के प्रथम चरण में 16 अक्टूबर 2025 को रायपुर कलेक्टरेट कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के मार्गदर्शन में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

इन शिविरों में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा राशि, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन से संबंधित राशि प्राप्त करने के लिए डिजिटल हेल्पडेस्क एवं सहायता काउंटर की सुविधा दी जाएगी। लाभार्थियों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरनेतथा दस्तावेजों के सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि, वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर