विद्यायल के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाने का निर्णय
विद्यायल के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाने का निर्णय


नई टिहरी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। विद्यालय के सर्वांगीण विकास व शिक्षा उन्ययन लेकर सरदार सिंह रावत राइका नैनबाग में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पचास वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सरदार सिंह रावत जीआईसी में पीटीए के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टी करते हुए प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर नौटियाल ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। विद्यालय के पचास साल पूर्ण होने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन का प्रस्ताव रखा। जिस पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में अभिभावक विनोद ने विद्यालय के छात्रों को नियमित कम्प्यूटर की कक्षायें दिये जाने की मांग रखी। इस मौके पर वर्तमान में कार्यरत पीटीए की कार्यकारिणी को यथावत रखने का प्रस्ताव भी रखा गया।

इस मौके पीटीए के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार, दिनेश तोमर, गम्भीर सिंह, राजेंद्र पंवार, प्रदीप पंवार, महावीर तोमर, राहुल राणा, राजेंद्र सिंह, सविता रमोला, रीना देवी, ममता देवी, कैलाश रावत, यशवीर, कुलवीर रावत, अतुल नौटियाल, वीर सिंह, विपिन सकलानी, मोनिका, शोभा, रूचि पंवार, मेघा सजवाण, राय सिंह रावत, अरविंद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल