Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को जिले के रतिया क्षेत्र में धान खरीद कार्यों की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, मिलों में धान के स्टॉक रजिस्टर तथा धान भंडारण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की खरीद, उठान और भंडारण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीक रिकॉर्ड बनाए रखें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में कटने वाले गेट पास की संख्या और मिलों में उपलब्ध स्थान का आपस में समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। इसी दौरान उपायुक्त ने रतिया अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया और मंडी में साफ-सफाई, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसानों को समय पर भुगतान और निर्बाध खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी विनीत जैन और हैफेड डीएम राजेश हुड्डा भी मौजूद रहे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा