Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। आज पुंछ जिले में गौ तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने और गौ सेवा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से गौ रक्षा दल पुंछ का औपचारिक गठन किया गया। यह जानकारी समाजसेवी एवं गौ रक्षा दल पुंछ के कोर कमेटी सदस्य श्री सनी कपाही ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म सभा पुंछ के अध्यक्ष क्षेत्रपाल जी के नेतृत्व में इस संगठन का गठन किया गया है।
कपाही ने बताया कि पंडित कौशल रैना को गौ रक्षा दल पुंछ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि एडवोकेट नवजोत शर्मा को महासचिव बनाया गया है। इनके साथ 20 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है और कुल 50 सदस्यों की कोर कमेटी भी बनाई गई है।
गौ रक्षा दल पुंछ द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में स्थानीय इकाइयाँ बनाई जा रही हैं जहाँ पर स्थानीय गौ सेवकों की नियुक्ति की जाएगी। ये इकाइयाँ प्रशासन के साथ मिलकर गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने में सहयोग करेंगी।
संगठन ने यह भी बताया कि एक नई गौशाला के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है जहाँ गौ तस्करी से मुक्त कराई गई गायों की देखभाल एवं सेवा की जाएगी। यह गौशाला गौ रक्षा दल पुंछ की देखरेख में संचालित होगी।
अंत में, सनी कपाही ने जम्मू-कश्मीर सरकार से आग्रह किया कि गौ माता को “राज्य माता” घोषित किया जाए, जैसे महाराष्ट्र में किया गया है। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की कि गौ माता को “राष्ट्रीय माता” के रूप में मान्यता प्रदान की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता