हिसार : राजकीय महाविद्यालय में स्वरोज़गार मेले का आयोजन
मेले के समापन पर प्रतिभागितयों व कॉलेज स्टाफ के साथ मुख्य अतिथि।


स्वरोजगार और उद्यमिता विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम अवसर : डॉ. बीआर कम्बोज

हिसार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के प्लेसमेंट

प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्वरोजगार मेला लगाया गया। मेले का शुभारंभ जिला की उच्चतर

शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेश दुहन, स्वावलंबी भारत अभियान हरियाणा के समन्वयक प्रोफेसर

वेदप्रकाश लुहाच और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने सरस्वती मां

की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

डॉ. कमलेश दुहन ने बुधवार काे विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और

मेले में लगी स्टॉल का अवलोकन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि प्लेसमेंट

प्रकोष्ठ द्वारा लगाए गए मेले से विद्यार्थियों को अपना रोजगार शुरू करने और भविष्य

की योजना बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने प्लेसमेंट प्रकोष्ठ को मेले के सफल आयोजन

की बधाई दी।

प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि मेले में कुल

73 प्रतिभागियों ने विभिन्न उत्पादों की 32 स्टॉल लगाई। उन्होंने बताया कि इस मेले

का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार, बिजनेस आइडिया और नवाचार के लिए अपनी प्रतिभा

निखारने का अवसर प्रदान करना है। विद्यार्थी मेधांश, ऋष्भ और गर्वित चावला ने बताया

कि हमने भेलपुरी और सैंडविच की स्टॉल लगाई जिसमें हमारा बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। अनिल

कुमार और उमा वर्मा ने बताया कि हमारे राजस्थानी मूंग और मोठ से निर्मित पापड़ और भुजिया

का अच्छा विक्रय हुआ और बहुत शानदार अनुभव रहा। एमए संस्कृत की छात्रा नेहा ने बताया

कि मैंने खुद के बनाए हुए मख़मल के खिलौनों का स्टॉल लगाया जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

समापन समारोह में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं हरियाणा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रोफ़ेसर बीआर कम्बोज और मुख्य वक्ता डॉ. वेद प्रकाश लुहाच का स्वागत किया।

प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. सतीश वर्मा ने स्वरोजगार मेले की संक्षिप्त रिपोर्ट

प्रस्तुत की। डॉ. लुहाच ने बताया कि स्वदेशी, विकेंद्रीकरण, उद्यमिता और सहकारिता के

सिद्धांत को अपनाकर युवा भारत देश को सोने का शेर बना सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. कम्बोज

ने कहा हमें युवाओं को समर्थ और व्यावहारिक बनाना होगा और भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध

व स्वावलंबन बनाना होगा। डॉ. सतीश

वर्मा ने प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. मुकेश कुमार और डॉ.

भावना ने शानदार मंच संचालन किया। इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. संदीप

आर्य, स्वदेशी जागरण मंच से अनिल गोयल, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र सेवदा,

डॉ. राजवीर सिवाच, डॉ. सुरेंद्र बाज़िया, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. राजपाल, डॉ. सरिता,

डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. सोनू, डॉ. सविता, डॉ. अंजू, डॉ. मीना, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. करण

सिंह गिल, डॉ. महेन्द्र पाल, डॉ. राजकुमार, डॉ. दीपिका, डॉ. मुकेश, डॉ. पूनम यादव,

डॉ. स्नेहलता, डॉ. बलवान सिंह सहित कई प्राध्यापक, प्रतिभागी और विद्यार्थी उपस्थित

थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर