तृणमूल नेता का युवक की पिटाई करते हुये वीडियो वायरल
कंगारू कोर्ट


कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के बर्धमान नगर में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आरोपित व्यक्ति बर्धमान नगर निगम के वार्ड संख्या 26 के तृणमूल कांग्रेस नेता शेख कालू है और पीड़ित युवक अमित रॉय है। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अमित रॉय रहम की भीख मांग रहा है, जबकि शेख कालू उसे तलवार के कुंदे हिस्से समेत कई वस्तुओं से बेरहमी से पीट रहा है। हालांकि, इस वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नहीं करता है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगारू कोर्ट (खाप पंचायत) में लोगों की पिटाई और उत्पीड़न की घटनाएं आम हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, राज्य में कानून का शासन नहीं, बल्कि तृणमूल का शासन चल रहा है। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वीडियो में दिख रहे आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो पश्चिम बंगाल ब्रिटिश और मुगल काल की बर्बरता को भी पार कर जाएगा।

गौरतलब है कि, जून 2024 में भी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता तजमुल इस्लाम उर्फ जेसीबी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला और युवक को अवैध संबंध के आरोप में कंगारू कोर्ट में बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे।

शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में उस पुराने मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि तृणमूल नेता लगातार ऐसे कथित न्यायालयों में कानून को हाथ में ले रहे हैं। उन्होंने राजारहाट-बिष्णुपुर (उत्तर 24 परगना) और मालदा जिले के हरीशचंद्रपुर में हुई दो अन्य घटनाओं का भी हवाला दिया, जिनमें तृणमूल नेताओं पर अत्याचार के आरोप लगे थे।-------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर