कोलकाता हादसा : मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को नियुक्ति पत्र और वित्तीय सहायता देने की घोषणा की
ममता बनर्जी


कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि. स.)। दुर्गापूजा के समय हुई लगभग पांच घंटे की भारी बारिश के कारण के कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया था और इस पानी में करंट लगने से 12 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दार्जिलिंग में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मृतकों के परिवारों के लिए राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को शेक्सपीयर सरणी चौक में किसी एक पंडाल में मृतकों के परिवारों को बुलाकर नौकरी के नियुक्तिपत्र और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में एक दुर्घटना हुई थी। जमे पानी में बिजली का करंट लगने से कुल 12 लोगों की मौत हुई थी। आगामी 17 तारीख को उनके परिवारों को बुलाकर नियुक्तिपत्र और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता शहर में हुई इस घटना के लिए सीईएससी (कोलकाता विद्युत आपूर्ति निगम) को जिम्मेदार ठहराया गया था। मृतकों के परिवारों को सीईएससी की तरफ से नौकरी और प्रति परिवार पांच लाख की आर्थिक मदद की बात कही गई थी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को दो लाख की अतिरिक्त सहायता देने का वादा किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय