हिसार में नशीले पदार्थों सहित दो महिलाएं गिरफ्तार
पकड़ी गई दोनों महिलाएं।


440 ग्राम अफीम और 19.754 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

हिसार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखते हुए, स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एयरपोर्ट चौक से दो महिलाओं को काबू कर उनके कब्जे से 440 ग्राम अफीम और 19 किलो 754 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।जांच अधिकारी एएसआई विक्रांत ने बुधवार काे बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना के आधार पर एयरपोर्ट चौक पहुंची, जहां दो संदिग्ध महिलाएं दिखाई दीं। पुलिस ने दोनों को काबू किया और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजस्थान के भरतपुर निवासी राजो बाई व छम्मो उर्फ भजनों बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पॉलिथीन थैले में 440 ग्राम अफीम और दो प्लास्टिक कट्टों से 19.754 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। नशीले पदार्थ कब्जे में लेकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

महिला कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का

आयोजन

हिसार। राजकीय महिला महाविद्यालय

में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा की

अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का संचालन सड़क सुरक्षा क्लब के

प्रभारी डॉ. अमित कुमार की देखरेख में किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दुर्गा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निशु व अंजलि ने

द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीए प्रथम वर्ष

की छात्रा रश्मि व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य डॉ. अजय कुमार व सुमन लता ने

सक्रिय भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर