बरेली : सट्टे के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, नौ गिरफ्तार
गंगापुर में सट्टे के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपी और बरामद सामान के साथ बारादरी थाने की पुलिस टीम।


सट्टा माफिया तन्नू और उसके फरार अर्जुन की तलाश जारी

बरेली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में चल रहे सट्टेबाजी पर लगाम लगाते हुए मंगलवार देर रात बारादरी थाना पुलिस ने गंगापुर क्षेत्र में किराये के मकान में छापेमारी की। कार्यवाही के दाैरान माैके से 9 आराेपिताें काे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15,910 रुपये नकद, सट्टा पैड, कैलकुलेटर, स्केल और चौकियां बरामद कीं हैं। इस दाैरान गाेरखधंधे का सरगना जगमोहन उर्फ तन्नू और उसका साथी अर्जुन उर्फ पोपी मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय बुधवार काे बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंगापुर स्थित एक मकान में छापेमारी की गई। पुलिस टीम काे देख मकान के अंदर बैठे लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 9 लाेगाें काे दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपिताें में शाकिब, बाबूलाल, गुलफाम, मौसिम, श्याम, शिवकुमार, प्रेम कुमार, देवीराम और कल्लूराम शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि फरार तन्नू ने सट्टे का गाेरखधंधा संचालित करने के लिए यह मकान किराये पर ले रखा है और रोज शाम को यहां जुआ-सट्टा खिलवाता है।

पुलिस जांच में सामने आया कि तन्नू के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर, जुआ और आबकारी अधिनियम समेत 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। वहीं पकड़े गए आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार