बसपा प्रमुख कल पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी
मायावती


लखनऊ, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और समन्वयक शामिल होंगे।

बसपा की ओर से बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मायावती गुरुवार, 16 अक्टूबर को 12 मॉल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश पार्टी कार्यालय में 11 बजे एक बैठक करेंगी। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी और समन्वयक मौजूद रहेंगे। मायावती, बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और शक्ति प्रदर्शन करने आए लाखों लोगों से अभिभूत हैं और इस ऐतिहासिक रैली की सफलता के लिए आभार व्यक्त करेंगी। इस बैठक के दौरान, वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगी। बसपा ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक