किसानों की आय दाेगुनी व महिलाओं को स्वावलंबी बना रही भाजपा सरकार : मंत्री प्रतिभा शुक्ला
फोटो


औरैया, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार काे लखनऊ के लोक भवन से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की धनराशि से 1 करोड़ 86 लाख पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद अंतर्गत नुमाइश मैदान में देखा गया।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया तथा पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने लाभार्थियों को सब्सिडी के डेमो चेक, दीपावली गिफ्ट और प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत अनुदान चेक वितरित किए। तत्पश्चात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (श्रीअन्न महोत्सव) के अंतर्गत किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लाभों से अवगत कराया गया।

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि दीपावली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सब्सिडी देकर सरकार ने उनके चेहरे पर खुशियां दीं हैं। श्रीअन्न (मिलेट्स) का उत्पादन किसानों की आय बढ़ाने के साथ असाध्य रोगों से बचाव में भी मददगार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है और उनकी सुरक्षा के लिए टोल फ्री व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित कर रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं के सम्मान और किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व

राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने लोगों से अपील की कि दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दें। पूर्व प्रत्याशी

रिया शाक्य ने कहा कि उज्जवला योजना ने महिलाओं को धुएं से मुक्त स्वस्थ जीवन दिया है।

कार्यक्रम में डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिषेक भारती सहित कई अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार