रायपुर जिले में 561 नए मतदान केन्द्रों की मंजूरी
रायपुर जिले में 561 नए मतदान केन्द्रों की मंजूरी


रायपुर, 15 अक्टूबर (हि. स.)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया। इस प्रक्रिया के तहत नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। आयोग द्वारा रायपुर जिले में कुल 561 नए मतदान केन्द्रों को अनुमोदित किया गया।

बढ़े हुए मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को किया गया। इसके अंतर्गत विधानसभावार स्वीकृत केन्द्रों 45-बलौदाबाजार (तिल्दा तहसील) 07 केन्द्र, 47-धरसीवा 48 केन्द्र, 48-रायपुर ग्रामीण 164 केन्द्र, 49-रायपुर नगर पश्चिम 102 केन्द्र, 50-रायपुर नगर उत्तर 55 केन्द्र, 51-रायपुर नगर दक्षिण 91 केन्द्र, 52-आरंग 54 केन्द्र, 53-अभनपुर 40 केन्द्र शामिल हैं

इन नए केन्द्रों के जुड़ने से जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2484 हो गई है। संशोधित सूची को जिले की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे नागरिक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर