Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 15 अक्टूबर (हि.स.)। योगी सरकार प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार योजना को शुरू किया है। इस पुरस्कार योजना के तहत लाभ देने के लिए आवेदन मांगा है। आवदेन करने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यह जानकारी गुरूवार को सहायक आयुक्त उद्योग उमेश वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहन करने के लिए एम. एस.एम.ई. प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन मांगा है। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की 14 श्रेणियों यथा लेदर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फूड, कार्पेट दरी, जरी, बिल्डर्स हार्डवेय, केमिकल, ग्लास एण्ड सिरेमिक्स, होजरी रेडीमेडए लकड़ी का फर्नीचर, स्पोर्ट्स गुड्स, सिल्क, विविध हस्तशिल्प तथा सेवा क्षेत्र की 12 श्रेणियों यथा टूरिज़्म, शापिंग/रिटेल, एजूकेशन, हेल्थकेयर, मीडिया एवं विज्ञापन, आई.टी., लीगल, होटल एवं कैटरिंग, ट्रांसपोर्ट, कन्सट्रक्शन, फाइनेन्सिलय, विविध में आवेदनपत्र भरे जा सकते हैं।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा, मम्फोर्डगंज प्रयागराज में 30 अक्टूबर तक जमा केए जा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल