महिला से शादी करने के लिए बच्चे को किया अगवा, गिरफ्तार
पुलिस का लाेगाे


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिणी पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने एक 4 वर्षीय अपहृत बच्चे को उसके अपहरण के मात्र 8 घंटे के भीतर लखनऊ (उप्र) से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता सुधाकर सिंह को भी गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपित बच्चे की मां से शादी करना चाहता था। दबाव बनाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने आज बताया कि यह घटना 12 अक्टूबर की है। अमर कॉलोनी थाने में एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। जांच में पता चला कि बच्चे की मां पिछले लगभग एक साल से आरोपित सुधाकर सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर संपर्क में थी। सुधाकर सिंह अक्सर बच्चे के पिता को धमकाता था कि यदि उनकी पत्नी ने उससे संबंध नहीं रखे तो वह उनके बेटे को अगवा कर लेगा। घटना वाले दिन, दोपहर करीब 1:00 बजे, बच्चे के पिता ने आरोपित सुधाकर सिंह को अपने घर के पास देखा, लेकिन वह भाग गया। शाम 4:30 बजे पीड़ित को पत्नी का फोन आया। जिसने बताया कि सुधाकर सिंह ने उनके बेटे को घर के बाहर खेलते समय अगवा कर लिया है। इसके तुरंत बाद अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना तंत्र का इस्तेमाल करते हुए आरोपित के मूवमेंट को ट्रैक किया। लगातार प्रयासों से पुलिस टीम आरोपित सुधाकर सिंह के मार्ग का पता लगाने में सफल रही और 8 घंटे के भीतर उसे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सुहैलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर से धर दबोचा गया। बच्चे को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपित सुधाकर सिंह ने खुलासा किया कि उसने बच्चे को इसलिए अगवा किया था ताकि वह डरा कर उसकी मां पर शादी करने का दबाव बना सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी