Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 15 अक्टूबर (हि.स.) । जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र नगर में बुधवार तड़के शिव शक्ति ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मनु शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र नगर ए-1087 स्थित शिव शक्ति ज्वैलर्स के स्वामी ब्रह्म वर्मा अपने परिवार के साथ दुकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। बुधवार सुबह अचानक धुआं उठता देखकर परिवार के लोग जाग गए और आनन-फानन में नीचे उतरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। दुकान मालिक ब्रह्म वर्मा के मुताबिक, आग में करीब 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम ने दुकान का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फायर यूनिट समय पर नहीं पहुंचती, तो आग पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लेती।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार