चालक की सूझबूझ से राजस्थान जैसा हादसा टला, नडियाद-आणंद मार्ग पर लग्जरी बस में आग, सभी यात्री सुरक्षित
चालक की सूझबूझ से राजस्थान जैसा हादसा टला, नडियाद-आणंद मार्ग पर लग्जरी बस में आग, सभी यात्री सुरक्षित


नडियाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नडियाद-आणंद मार्ग पर भूमेल के पास रेलवे पुल पर देर रात पावागढ़ से बावला जा रही लग्जरी बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। बस में 20 से 25 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार, देर रात भूमेल रेलवे ओवरब्रिज पर निजी लग्जरी बस से अचानक धुआं निकलने लगा और आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। हालांकि, बस चालक ने समय रहते सभी यात्रियों को तुरंत बस से सुरक्षित उतार लिया। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन पूरी लग्जरी बस जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

नडियाद फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि घटनास्थल से आणंद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, जिसके बाद 112 के जरिए नडियाद फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया। पता चला कि बस में 20 से 25 लोग सवार थे।----

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष शाह