सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 60 हजार रुपये की लूट
घटनास्थल की तस्वीर


बरामद खोखा


सरायकेला, 15 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे डाला। अपराधियों ने राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास स्थित एक फोटो स्टूडियो सह ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) में लूट की और फायरिंग करते हो फरार हो गए।

पुलिस ने अनुसार, आज तीन युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे और हथियार के बल पर संचालक अनूप महाकुड़ से 60 हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, लेकिन भीड़ को पास आता देख उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बदमाशों ने जहां लूट की इस वारदात को अंजान दिया है, वहां ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ मां दुर्गा फोटो स्टूडियो भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे