कोलकाता में फर्जी डेटिंग ऐप मामला : 16 महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार
गैरकानूनी कारोबार


कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि. स.)। कोलकाता पुलिस ने शहर के मिंटो पार्क और दक्षिण कोलकाता के इलाकों में फर्जी डेटिंग ऐप चलाने के आरोप में 16 महिलाओं और एक पुरुष सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऐप लोकप्रिय ब्रांड के नाम पर लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने जाल बिछाकर इस गैरकानूनी कारोबार पर कार्रवाई की और कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक, रजिस्टर्ड बुक्स और क्लाइंट्स को ठगने के तरीके से संबंधित स्क्रिप्टें भी जब्त की हैं।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए प्रत्येक व्यक्ति की अलग भूमिका थी और सभी मिलकर ग्राहकों को आकर्षित और ठगने का काम करते थे। सभी आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय