मायानगर सहकारी आवास समिति की लैंड ऑडिट के लिए एसआईटी की जांच सोमवार को
जांच में झूठे निकले पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रधान पति पर रुपये मांगने के आरोप


मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मायानगर सहकारी आवास समिति की लैंड ऑडिट करने के लिए एसआईटी की जांच सोमवार को होगी। एसआईटी के प्रमुख व अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि मायानगर समिति की जांच में कई बिंदुओं पर भी चर्चा होगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि मायानगर समिति की जांच 13 अक्टूबर को की जाएगी। इसमें कई बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। अरबों रुपये के भूमि घोटाले के मामले में जमीन और फ्लैट बिक्री पर एआईजी स्टाम्प ने रोक लगा दी है। हालांकि, अभी इस मामले में एफआईआर होनी बाकी है।

जांच में आया है कि समिति के भूखंडों और फ्लैट सहित अन्य संपत्तियों की फर्जी अभिलेखों के आधार पर खरीद-बिक्री की गई है। भूमि के वास्तविक स्वरूप को बदलकर अवैध ढंग से फैक्टरियां संचालित करा दी गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल