Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज इलाके में पुलिस ने एक चाय की दुकान में छापा मारकर 1.11 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट ज़ब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक पुलिसकर्मी सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने शनिवार को बताया कि मिरज-पंढरपुर मार्ग पर नीलजी बामणी पुल के नीचे नकली नोट बेचे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपित सुप्रीत कडप्पा देसाई को 42,000 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इस आरोपित की पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने कोल्हापुर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल की चाय की दुकान पर छापा मारा और 500 और 200 रुपये के नकली नोट, एक रंगीन ज़ेरॉक्स मशीन, एक स्कैनर-प्रिंटर और एक वाहन, कुल मिलाकर 1.11 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट ज़ब्त किए हैं।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान पुलिस कांस्टेबल इबरार आदम इनामदार (44), सुप्रीत कडप्पा देसाई, राहुल राजाराम जाधव (33), नरेंद्र जगन्नाथ शिंदे (40), सिद्धेश जगदीश म्हात्रे (38) के रुप में की गी है। पुलिस जाँच में पता चला है कि इस दुकान का इस्तेमाल नोट बनाने के अड्डे के रूप में किया जा रहा था। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नकली नोट कहां-कहां सर्कुलेट किए जाते थे और इस गिरोह के तार और किन लोगों से जुड़े हैं। पुलिस अधीक्षक घुगे ने कहा है कि मामले का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव