जियारत करने परिवार के साथ आया तीन माह का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
मासूम की फाईल फोटो


हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए आए उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी एक परिवार पर उस वक्त दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका तीन माह का मासूम बेटा अबूजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घटना अब्दाल साहब रोड, कलियर पर बीती रात की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अमरोहा के ज्योतिबाफुले नगर मोहल्ला कुरैशी निवासी जहीर आसरी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिरान कलियर दरगाह पर जियारत के लिए आए थे। रात के समय वे अब्दाल साहब रोड पर एक दुकान के सामने खुले स्थान पर सो रहे थे। उसी दौरान जहीर की पत्नी अपने तीन माह के पुत्र अबूजर के साथ सोई हुई थी। सुबह जब जहीर चाय लेकर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी के पास से मासूम अबूजर गायब था। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। घबराए पिता ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर बेटे को खोजने की गुहार लगाई।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर मासूम की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज भी खंगाली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला