पदार्था गांव में प्रशासन ने कराया चकरोड कब्जा मुक्त
अतिक्रमण हटवाती पुलिस


हरिद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पथरी क्षेत्र के ग्राम पदार्था में चकरोड को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पदार्था में स्थित एचएम हॉस्पिटल के संचालकों ने कोरोना काल के दौरान अस्पताल के सामने चक रोड पर कब्जा कर लिया था। यह रास्ता अन्य खेतों की ओर जाने वाला सार्वजनिक मार्ग था, जिस पर कब्जा होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें होने लगीं। इसके साथ ही कुछ लोगों की जमीनों पर भी कब्जा कर लिया गया था। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके बाद प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था।

न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाकर चक रोड को पूरी तरह कब्जा मुक्त कराया गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए चकरोड को कब्जा मुक्त कराया गया है। किसी को भी सार्वजनिक मार्ग या सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग टीम एसडीम हरिद्वार जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार, नायाब तहसीलदार अनिल कुमार, कानूनगो अजय कपिल, पटवारी आशीष कुमार व पथरी थाना पुलिस मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला