Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने रंगदारी मामले में गैंगस्टर छोटा राजन के सहयोगी रवि मल्लेश वोरा उर्फ डीके राव (59) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से पुलिस गहन छानबीन कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बिल्डर को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, धमकी देने के आरोप के तहत डीके राव को मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रात को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम ने डीके राव के सहयोगी मिमित भूटा और अनिल परेराव को आज सुबह गिरफ्तार किया है। इन तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इससे पहले जनवरी में डीके राव को एक अलग जबरन वसूली मामले में एक होटल व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने आगे बताया कि हालाँकि यह घटना पिछले साल हुई थी, लेकिन औपचारिक शिकायत हाल ही में दर्ज की गई, जिसके बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में गिरफ्तारियाँ हुईं।
उल्लेखनीय है कि धारावी निवासी, राव ने 1990 के दशक में छोटा राजन के गिरोह में शामिल होने से पहले छोटी-मोटी चोरियों से अपना आपराधिक करियर शुरू किया, जहाँ वह पूरे मुंबई में जबरन वसूली के कामों में शामिल था। समय के साथ, उसने राजन के प्रति वफ़ादारी बनाए रखते हुए अपना खुद का नेटवर्क बनाया। डीके राव के खिलाफ 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें छह हत्या, पाँच डकैती और कई जबरन वसूली के मामले शामिल हैं। अक्टूबर 2022 में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे एक संगठित अपराध मामले में ज़मानत दे दी थी, जिसमें उसने कथित तौर पर सलाखों के पीछे से जबरन वसूली के लिए फ़ोन किए थे। इस साल की शुरुआत में दोबारा गिरफ़्तारी होने के बाद उसे जमानत मिल गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव