Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 11 अक्टूबर (हि.स.)।
रांची से पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )आ रही मनीला बस की चपेट में आने से बाईहातु गांव निवासी विजय पान की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-75ई) पर बाईहातु गांव के पास हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके पर ही मुआवजा देने की मांग की और कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, शव को सड़क से नहीं हटाया जाएगा।
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से परिजनों को प्रारंभिक मुआवजा राशि दिलाई गई, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
देर रात जाम समाप्त हुआ और सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक