Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानि शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है। हर साल 11 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, समान अवसरों और सशक्तिकरण को समर्पित है। 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिन तय किया ताकि समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच और समानता को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम हर कदम पर प्रदेश की बेटियों के साथ खड़े हैं। बेटियां पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करने के लिए नित नई उड़ान भरें, ताकि देश के विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें; यही मेरी अभिलाषा है। बेटियों के संकल्पों की सिद्धि में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे