Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर पखांजूर क्षेत्र के गोण्डाहुर पीव्ही 53-54 के पास ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों ने खराब सड़क को लेकर आज शनिवार काे जोरदार प्रदर्शन किया है। गोण्डाहुर मिडिल स्कूल और पीव्ही 53-54 मिडिल स्कूल के बच्चे ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि पखांजूर से राजनांदगांव व मानपुर को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से खराब है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। छात्रों ने कहा कि सड़क इतनी खराब है, कि स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है, रोज गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचना पड़ता है। चक्का जाम की सूचना मिलते ही गोण्डाहुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने जल्द सड़क मरम्मत का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण और बच्चे शांत होकर वापस लौट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे