तीस्ता कैनाल से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
तीस्ता कैनाल से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद


सिलीगुड़ी, 11 अक्टूबर (हि.स)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक के झमकलाल जोत में तीस्ता कैनाल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह को स्थानीय लोगों ने तीस्ता कैनाल के पानी में एक शव को देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन -फानन में इसकी सुचना फांसीदेवा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। फांसीदेवा थाने की पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार