सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत
सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत


बाक्सा (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत रंगापानी में बीती देर रात को बुलेट बाइक और चार पहिया वाहन के आमने-सामने टकराने के चलते दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बुलेट पर सवार होकर जा रहे रंगापानी के मिराज बसुमतारी (23) और पूर्व कमारदैचार निवासी बिरफुंग ब्रह्म (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आज बताया है कि निहत युवक बिरफुंग ब्रह्म कोकराझार सरकारी कॉलेज का छात्र और मिराज बसुमतारी पेशे से नाई था। दोनों बीती रात को बाक्सा के शिमला में लक्ष्मी पूजा देखने जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में हादसा हुआ। रात में ही घटनास्थल पर शिमला पुलिस पहुंचकर हादसे की जांच शुरु की।

ज्ञात हो कि उसी स्थान पर पहले भी कई भयानक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस बीच, मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाक्सा जिला सदर अस्पताल मुसलपुर भेजा गया है। युवकों की असामयिक मौत से न केवल उनके अपने घर में बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी