Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी के लिए युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह मिस्र और इजराइल यात्रा की 'योजना' बना रहे हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि वह दुनिया भर के उन कई नेताओं से मिलेंगे, जिन्हें इज़राइल और हमास के बीच हुए समझौते का जश्न मनाने के लिए काहिरा आने का निमंत्रण मिला है। राष्ट्रपति इस समझौते के उपलक्ष्य में इज़राइल की एकसदनीय विधायिका नेसेट को संबोधित करने की भी मंशा रखते हैं। समझाैते से क्षेत्र में दो साल से चल रहे सशस्त्र संघर्ष के समाप्त होने की उम्मीद है।
ट्रंप ने आशा व्यक्त की कि युद्धविराम कायम रहेगा और गाजा का पुनर्निर्माण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह कायम रहेगा। वे सभी लड़ाई से थक चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समझौता अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की द्वारा मध्यस्थता के बाद हुआ, ताकि पिछले हफ्ते ट्रंप द्वारा पेश की गई 20-सूत्रीय शांति योजना की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा सके।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस क्षेत्र में ज़्यादा समय नहीं बिताएंगे क्योंकि उन्हें मंगलवार तक वाशिंगटन लौटना है, जहां वह दिवंगत रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क को मरणोपरांत अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से सम्मानित करेंगे।
इस बीच युद्धविराम के गुरुवार से प्रभावी हाेने के कारण उम्मीद है कि हमास 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लगभग 20 इजराइलियाें को रिहा करेगा और साथ ही क़ैद में मारे गए दो दर्जन से ज़्यादा लोगों के शवाें को भी सुपुर्द करेगा। इसके जवाब में इज़राइल लगभग 2,000 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और गाज़ा में मानवीय सहायता फिर से पहुंचने का रास्ता साफ करेगा।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल