फतेहाबाद : चेतावनी के बाद अध्यापक संघ और शिक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत, शिक्षकों की 95 लंबित मांगों को उठाया
फतेहाबाद। शिक्षा अधिकारी से बातचीत करते अध्यापक संघ के पदाधिकारी।


फतेहाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर अध्यापक संघ द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ संघ प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई। जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल की अध्यक्षता में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में अध्यापकों के 97 पेंडिंग मामलों को उठाया । संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारियों ने 24 अक्टूबर तक शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया, तो अध्यापक संघ 27 अक्टूबर से फिर से धरना शुरू कर देगा। जिला सचिव देसराज माचरा ने बताया कि बातचीत में पहले जिले में जो मुख्य शिक्षक की पदोन्नति की सूची जारी की गई है,उसमें केवल 15 जेबीटी अध्यापकों को मुख्य शिक्षक बनाया गया है जबकि जिले में लगभग 50 पोस्ट मुख्य शिक्षक की खाली है। इस पर संघ ने एतराज किया तो डीईओ ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। संघ ने 2011 के बाद जेबीटी अध्यापकों की सीनियोरिटी लिस्ट जारी न होने, एसीपी मामले बीईओ द्वारा जिला कार्यालय में भेजने, स्कूलों में सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाने, एचकेआरएन के तहत लगे अध्यापकों के वेतनमान का पत्र जारी करने का मामला उठाया। एसीपी ऑनलाइन करने में लिपिकों एवं डीडीओ को एक बार दोबारा जानकारी मीटिंग के माध्यम से दी जाएगी। बीएलओ की ड्यूटी, जहां बूथ है उस स्कूल के अध्यापकों की लगाई जाएगी। कुछ स्कूलों में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं होने का मामला सुलझाया जाएगा। कंप्यूटर टीचर्स व एल ए की सैलरी आ गई है जिसका पत्र जारी कर दिया गया है। महिला गेस्ट अध्यापिकाओं की 1 साल में 22 कैजुअल होती हैं यानि एक महीने में केवल दो कैजुअल लीव ली जा सकती हैं। मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय जारी कर दिया गया है। जिन स्कूलों में पोस्ट खाली है वहां अध्यापकों की सहमति से व्यवस्था की जाएगी। कंप्यूटर टीचर की जॉब सिक्योरिटी के बारे में कहा गया कि यह तो सरकार का काम है। फालतू के ऐप जो डाउनलोड करवाए जा रहे हैं, उसका भी हम पुरजोर विरोध करते हैं। अध्यापकों को छुट्टी के दिन भी गूगल मीट या अन्य मीटिंगों में उलझाया जाता है, उसका भी हम पुरजोर विरोध करते हैं। बैठक में जिला कार्यालय के अधीक्षक गुलाब सिंह भाकर, क्लर्क राजकुमार और मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा