Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत अधिकारी की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में कहा कि वाई पूरन की आत्महत्या बेहद दुखद और मन को झकझोर देने वाली घटना है। इस कठिन समय में वह स्वयं और पूरा देश अमनीत कुमार व उनके परिवार के साथ खड़ा है। वाई पूरन का जाना हमें यह याद दिलाता रहेगा कि हमारे पुलिस बल में कितनी गहन मानसिक और पेशेगत चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण और संस्थागत सहयोग की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर